मेदिनीनगर, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद के बड़ेपुर सोन नदी के किनारे रविवार को संदिग्ध हालात में एक युवती का शव मिला।
पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान धनती कुमारी (17) पुत्री राजेन्द्र यादव निवासी कुशुआ गांव कोईरीडीह के रूप में हुई है।
परिजनों ने 21 फरवरी को देवरी ओपी में उसके लापता होने की लिखित सूचना दी थी और उसकी हत्या होने की आशंका जताई थी।
फिलहाल युवती के मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।