चाईबासा/चक्रधरपुर: चक्रधरपुर की संजय नदी के बोड़दा घाट में सोमवार को नहाने गयीं ग्रामीण महिलाएं उस वक्त डर गयीं, जब उन्होंने नदी में एक युवती का शव देखा।
ग्रामीणों के मुताबिक, युवती का शव नदी के बहाव से बोड़दा पुल की ओर से बहते हुए घाट के पास आकर झाड़ियों में फंस गया था।
ग्रामीणों के मुताबिक, युवती किसी संपन्न परिवार की रही होगी। उसने जीन्स और ब्लैक टॉप पहन रखा है।
उसकी उम्र 22 से 25 साल के बीच होगी। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर 12:30 बजे कुछ महिलाएं नहाने के लिए बोड़दा घाट गयी थीं।
तभी उन्होंने नदी में घास में शव को फंसा हुआ देखा। यह देख वे मिहलाएं डर गयीं और गांव जाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बोड़दा घाट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को नदी से बाहर निकाला।
खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया था कि युवती की हत्या की गयी है या उसने नदी छलांग लगाकर आत्महत्या की है।