छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा सिवान रेलखंड पर महेंद्रनाथ हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक युवती का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद की।
रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के लिए गए गैंगमैन के द्वारा स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गयी ।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।
युवती की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
यह स्पष्ट नहीं है या युवती ने आत्महत्या की है? या अभी पुलिस की समझ से परे है।
प्रथम दृष्टया पुलिस के अनुसार यह ट्रेन से कटकर युवती की मौत का मामला है। युवती की पहचान नहीं हो सका है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आस-पास के ग्रामीणों से युवती के शव का पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल किसी ने पहचानने से इंकार किया है। उसके पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
रसूलपुर थाने की पुलिस ने इस घटना के बारे में रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस को भी अवगत कराई है।