रामगढ़: जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 माइल के पास हेसागढ़ रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवती का शव मिला।
उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूचना पर पहुंचे मांडू थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव में पूछताछ की जा रही है। उसकी उम्र 20 वर्ष होगी।
मांडू पुलिस ने जीआरपी पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।