हुसैनाबाद: पलामू (Palamu) जिले के हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) क्षेत्र के अलीमदद गांव में 21 वर्षीय युवती रंजू कुमारी का शव उसके घर के अंदर फंदे से लटका बरामद किया गया।
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
मां ने लगाया हत्या का आरोप
मामले में हुसैनाबाद थाना के SI सौरभ कुमार ने बताया कि मिली आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर अनुसंधान किया जा रहा है।
मृतका की मां शोभा देवी ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन रंजू कुमारी की हत्या (Murder) करने के बाद शव फंदे से लटका दिए जाने का आरोप गांव के युवक निवास राम पर लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
शोभा देवी ने आवेदन में कहा है कि उनके देवर उमेश कुमार राम अपने घर में सोमवार की रात में सो रहे थे वहीं रंजू कुमारी बगल के कमरे में सोई हुई थी।
अचानक रंजू के कमरे में कुछ गिरने की आवाज हुई। उसी समय देवर उमेश कुमार राम जगे और अपने घर के लोगों को भी जगाया।
जिस कमरे में रंजू कुमारी सोई थी। उसका दरवाजा खोलवाले का भी प्रयास किया गया परंतु दरवाजा नहीं खुला।
शोभा देवी ने कहा है कि उमेश राम ने रंजू कुमारी के कमरे के रौशनदान से आरोपी युवक निवास राम को भागने के क्रम में पकड़ लिया परंतु वह हाथापाई कर निकल भागा।
शोभा देवी ने उल्लेख किया है कि बाद में रंजू कुमारी के कमरे का किसी प्रकार दरवाजा खुलवाने पर उसका शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला।
शोभा देवी का मानना है कि आरोपी निवास राम ने रंजू कुमारी की हत्या करने के बाद उसका शव दुपट्टे का फंदा बनाकर लटका दिया है।