कोडरमा: राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा द्वारा रविवार को लालमन दीगथु गांव में 10 से 18 वर्ष की बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया गया।
इस दौरान उनको दवाइयां एवं पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया।
इससे पूर्व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामप्रवेश पांडे ने भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इसी के तहत भारत विकास परिषद पूरे राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के रूप में मना रहा है।
उन्होंने कहा कि बेटियां है तो सृष्टि है।
राष्ट्र के उत्थान में बेटियों का अति महत्वपूर्ण योगदान है।
उपभोक्ता फोरम सदस्य एवं पूर्व महिला आयोग की सदस्य किरण कुमारी ने बाल विवाह, बैड टच एवं गुड टच सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।