₹700000 दो, NEET क्रैक कराने की गारंटी, गिरोह का सरदार निकला AIIMS का..

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मोटी रकम लेकर छात्रों को NEET क्रैक करने में मदद करते है।

बता दें कि AIIMS का ही एक छात्र इस गिरोह का सरदार है। AIIMS का BSC (रेडियोलॉजी, द्वितीय वर्ष) का छात्र नरेश बिश्रोई इस गिरोह को चला रहा था।

उसने एम्स के ही BSC (रेडियोलॉजी, प्रथम वर्ष) के छात्रों को अपने गिरोह में शामिल कर रखा था।

कुछ महीने पहले देशभर में हुई NEET परीक्षा में AIIMS के प्रथम वर्ष के छात्रों से परीक्षा दिलवाई थी। 3 जगह परीक्षा देने की बात सामने आ चुकी है।

₹700000 दो, NEET क्रैक कराने की गारंटी, गिरोह का सरदार निकला AIIMS का.. Give ₹ 700000, guarantee to crack NEET, the leader of the gang turns out to be of AIIMS..

- Advertisement -
sikkim-ad

 

 

ठग छात्र हुए गिरफ्तार

आरके पुरम थाना (RK Puram Police Station) पुलिस ने नरेश बिश्रोई को सोमवार सुबह उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था।

संजू यादव AIIMS का BSC, रेडियोलॉजी (Radiology) का प्रथम वर्ष का छात्र है, उसे दूसरे की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

नागपुर (Nagpur) के मवतमाल में नीट के परीक्षा सेंटर में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए AIIMS के दो छात्र महावीर व जितेंद्र भी गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें महाराष्ट्र की पुलिस ने अरेस्ट किया है।

₹700000 दो, NEET क्रैक कराने की गारंटी, गिरोह का सरदार निकला AIIMS का.. Give ₹ 700000, guarantee to crack NEET, the leader of the gang turns out to be of AIIMS..

7 लाख में बने थे मुन्नाभाई

पूछताछ में पता बताया कि उन्होंने AIIMS के BSC के दूसरी वर्ष के छात्र नरेश बिश्रोई के कहने पर दूसरे की जगह NEET की परीक्षा देने गए थे।

नरेश ने उन्हें मोटी रकम का लालच दिया था। आरोपी छात्र नरेश ने बताया कि उसने जिन छात्रों की परीक्षा दिलवाई थी, उनसे 7 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।

एक-एक लाख रुपये एडवांस दे दिए गए थे। बाकी छह लाख रुपये में बाद में देना तय हुआ था।

Share This Article