झारखंड : 40 लाख दे दो, नहीं तो AK47 से उड़वा देंगे ; आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का एसपी को निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

दुमका: हम विधायक का आदमी मुन्ना राय बोल रहे हैं, 40 लाख दे दो, नहीं तो AK47 से मरवा देंगे … । यह ऑडियो यहां तेजी से वायरल हो रहा है।

विधायक का नाम लेकर रंगदारी मांग रहा मुन्ना राय नामक शख्स पर एक सप्ताह पहले एक पत्थर व्यवसायी को गोली मारने का आरोप है।

फिलहाल वह व्यवसायी अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। इसी बीच मुन्ना राय ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के एक दूसरे पत्थर व्यवसायी आदित्य गोस्वामी को विधायक का नाम लेकर धमकी देते हुए कहा है कि रंगदारी के रूप में 40 लाख दो, नहीं तो एके 47 से उड़वा देंगे।

आतंक पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई

मामले में विधायक ने कहा कि यह जांच का मामला है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का एसपी को निर्देश दिया गया है। जो लोग संथाल परगना में आतंक का माहौल पैदा करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑडियो में मुन्ना राय व्यवसायी को यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि अगर बिजनेस करना है तो रंगदारी देना पड़ेगा, नहीं तो धंधा बंद करा देंगे। फिलहाल व्यवसायी आदित्य गोस्वामी अवैध खदान संचालन के आरोप में जेल में बंद है। जेल जाने के चार दिन पहले आदित्य गोस्वामी को मुन्ना राय ने फोन कर रंगदारी मांगी थी।

आदित्य गोस्वामी के जेल जाने के बाद इस ऑडियो को वायरल किया गया। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर इस ऑडियो को जारी करते हुए मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है।

Share This Article