नई दिल्ली: कुछ समय पहले जीएम (GM) ब्राइटड्राप झेवो 600 इलेक्ट्रिक वैन (GM Brightdrop Xevo 600 Electric Van) के ड्राइवर स्टीफन मार्लिन ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। इन्होंने इसे एक बार चार्ज कर 260 मील यानी कि 418 किमी तक चलाया है जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
इसी के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम दर्ज हुआ है। इवर ने अपनी जीएम इलेक्ट्रिक वैन को एक बार चार्ज कर 260 मील चलाया। यह 418.4 किमी होता है। एक बार के चार्ज में किसी भी इलेक्ट्रिक वैन से तय की गई यह सबसे लंबी दूरी है।इस बात की जानकारी जनरल मोटर्स द्वारा दी गई। इन्होंने ही ब्राइटड्राप झेवो को बनाया है।
मार्लिन ने अपनी झेवो 600 वैन को न्यूयॉर्क शहर से वाशिंगटन डीसी तक चलाया
20 अप्रैल, 2022 को यह करीब 418 किमी की यात्रा थी। ब्राइटड्राप झेवो की स्पोक्सपर्सन जेसिका केर ने कहा कि मार्लिन 418 किमी की दूरी तय करने वाले पहले व्यक्ति थे।
मार्लिन ने जब यह उपलब्धि हासिल की तो वह लॉजिस्टिक कंपनी फेडईक्स के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल ड्राइव कर रहे थे।ब्राइटड्राप झेवो 600 बेहतरीन फीचर्स के साथ एक फुल इलेक्ट्रिक जीरो टेलपाइप एमिशन डिलीवरी वैन है।
ड्राइवर फेडइएक्स के तहत पफुल सर्कल से सस्टेंनेबल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का एक पैकेज ले जा रहा था। मार्लिन ने रिकॉर्ड बनाया और उन्हें ब्राइटड्रॉप और फेडईक्स से उन्हें समर्थन मिला।
418 किमी तक रेंज निकालकर एक नया रिकॉर्ड बनाया
ऑफिशियली झेवो 600 में 250 मील यानी की 402.3 किमी की लिमिट होती है, लेकिन मार्लिन ने व्हीकल से 260 मील यानी कि 418 किमी तक रेंज निकालकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड डिलीवरी के बाद ब्राइटड्राप अपने व्हीकल्स को हाईलाइट कर रहा है।
उनका कहना है कि डिलीवरी, इलेक्ट्रिक वैन की एडवांस कैपेसिटी और क्लीन एडवांटेज पर जोर देती है। ब्राइटड्राप झेवो 600 में एक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला व्हीकल है और यह जीएम का मार्केट में सबसे तेज व्हीकल है।
बता दें कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी वाहन निर्माता कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने पर जोर दे रही हैं। लोग इन्हें खरीदने के भी इच्छुक हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर जोर दे रहे हैं। देखा जाए तो ये सभी काफी फायदेमंद भी हैं।