नई दिल्ली: वित्तीय संकट (Financial Crisis) का सामना कर रही Go First Airline को राहत मिली है।
Go First Airline के ऋणदाताओं ने करीब 400 करोड़ रुपए की अंतरिम फंडिंग को मंजूर कर लिया है।
पिछले महीने Go First ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही की गुजारिश की थी।
इसके बाद एयरलाइन की तरफ से अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।
साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flight) शुरू करने के लिए एयरलाइन पैसे की व्यवस्था पर ध्यान दे रही थी।
अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), डॉयचे बैंक और IDBI Bank की समिति ने एयरलाइन के अतिरिक्त फंडिंग के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।
ऋणदाता व्यवसाय योजना के आधार पर फिर शुरू करने पर तैयार
एक शीर्ष बैंकर ने बताया कि ऋणदाताओं ने व्यापार योजना के आधार पर फिर से ऑपरेशन शुरू करने के लिए वित्त संकट से जूझ रही एयरलाइन के लिए करीब 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
एक अन्य बैंकर ने यह भी बताया कि ऋणदाता व्यवसाय योजना के आधार पर नई फंडिंग और ऑपरेशंस (New Funding & Operations) को फिर से शुरू करने पर तैयार हुए हैं।
4 से 6 बिलियन भारतीय रुपए के बीच अतिरिक्त धनराशि की मांग
अभी के लिए करीब 400 से 450 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
बाद में विशेष स्थिति में धन की जरूरत पड़ने पर ऋणदाता अतिरिक्त आकस्मिक धन दे सकते हैं।
इससे पहले रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Go First ने ऋणदाताओं की बैठक में अतिरिक्त धनराशि की मांग की थी।
एयरलाइन 4 से 6 बिलियन भारतीय रुपए के बीच अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रही थी।