गया: गया-पटना एन एच- 83 को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने नाबालिग लड़की हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले मेन थाना के एसएचओ को बर्खास्त करने, मेडिकल टीम गठित कर बेसरा की जांच कराने, पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान देने, आर्थिक सहायता और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित करने की मांग सोमवार को की।
रालोसपा अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने धरणार्थियों को मोबाइल फोन पर संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा।
जिससे सैकड़ों वाहन का परिचालन ठप्प हो गया।
उल्लेखनीय है कि गया के मेन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची का शव शुक्रवार को मिला था।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
उक्त घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग को बेलागंज थाना के रामपुर- श्रीपुर मोड़ के पास धरना देकर जाम कर दिया।
धरना स्थल से ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर आगजनी की।
धरना में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि गत दिनों नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।
लेकिन पुलिस तीन दिन बाद भी अपराधियों का पता लगाने में विफल है।
उन्होंने एसआईटी गठित कर घटना में शामिल दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
सदर एसडीओ इंद्रवीर ने धरनार्थियों को न्यायोचित मांग को लेकर आश्वासन दिया।एसडीओ इंद्रवीर के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।