बकरे की हुई मौत, बैंड बाजे के साथ निकली शव यात्रा, चामुंडा मैया के नाम से…

इसके बाद बैंड बाजे के साथ ग्रामीण शव यात्रा निकालकर बकरे के शव को गंगा तट पर लेकर पहुंचे और विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया

News Update
2 Min Read

Goat’s Funeral Procession: यूपी के जनपद अमरोहा में एक बकरा चर्चा का विषय बना गया। हुआ यूं कि चामुंडा मैया के नाम से छोड़े गए बकरे की मौत (Goat Death) हो गई ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार ने अर्थी सजाई।

इसके बाद बैंड बाजे के साथ ग्रामीण शव यात्रा निकालकर बकरे के शव को गंगा तट पर लेकर पहुंचे और विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

ये मामला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पाल का है, यहां पर 20 साल पहले ग्रामीणों ने चामुंडा देवी के नाम से एक बकरा छोड़ दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि बकरा गांव में ही घूमता रहता था और शाम होने पर चामुंडा मंदिर में बैठ जाता था।

बकरे की हुई मौत, बैंड बाजे के साथ निकली शव यात्रा, चामुंडा मैया के नाम से... - Goat died, funeral procession started with band, in the name of Chamunda Maiya...

बकरे का निकला शव यात्रा

वह कई दिनों से बीमार था उसे तेज बुखार आया था। ग्रामीणों ने उसका उपचार भी कराया लेकिन सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई, तब विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की गई उसकी अर्थी सजाई गई जिसके बाद बकरे की शव यात्रा निकालते हुए गंगा तट पर पहुंचे, जहां विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में गांव के सभी लोग शामिल हुए। बकरे की शव यात्रा अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share This Article