गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव मे नवरात्र के (Navratri) उपलक्ष्य में देवी मंडप में बकरे की बलि (Sacrificial) देने के दौरान बिमल उरांव (4) की मौत (Death) हो गई।
घटना मंगलवार के अपराह्न करीबन 2 बजे की है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय देवी मंडप में बकरे कि बलि देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी।
जैसे ही बलि देने के लिए बलुवा को बकरे के गर्दन पर प्रहार किया गया, बलुवा का बेट टूट गया और भीड़ में खड़े बिमल को लग गई। इससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव (Police Dead Body) को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। यहां गुमला SP ने बताया कि पूरे मामले की घाघरा थाना की पुलिस जांच कर रही है।
देवी मंडप में बकरे की बलि के दौरान हादसा हुआ है, जिसके बाद बाद Hospital ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।
क्या है मामला
दीपक उरांव का पुत्र विमल उरांव भी भीड़ के आगे खड़ा होकर बकरे की बलि देख रहा था। इसी दौरान पुराने फरसे की बेंत टूट गयी।
लोहे की बेंत टूटने के बाद सीधे विमल की छाती पर लगी और वह घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही विमल ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। वहीं मृतक की मां बिरसी देवी और पिता दीपक उरांव (Deepak Oraon) सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।