गोड्डा: वृद्ध महिला को घर में अकेला पाकर जेवर चमकाने के बहाने घर में घुसे चोर (Theif)। महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भागने के क्रम में दोनों युवक पकड़े गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चोरों की पहचान
गिरफ्तार युवकों की पहचान जिला भागलपुर के टीनू साह (28) पिता कुनकुन साह और जिला गोड्डा के घनश्याम साह (26) पिता स्व जामुन साह के रूप में हुई है। दोनों चोरी करने सत्य नगर वार्ड नंबर 9 में महिला अष्टमा देवी (65) के घर में घुसे थे।
अकेली महिलाओं को बनाते हैं निशाना
पूछताछ में पता चला कि ये लोग जेवर साफ करने के लिए पाउडर (Powder) बेचने का बहाना कर घरों में प्रवेश करते हैं और महिलाओं को अकेली पाकर उनका जेवर और अन्य सामान लेकर भाग जाते हैं।