गोड्डा : 29 अक्टूबर को एक चार साल की मासूम की हत्या (Innocent Child Murder) प्रेम प्रसंग में कर दी गई थी। मामला गोड्डा के देवडांड़ थाना क्षेत्र कर्णपुरा रस्सी टोला गांव का है। पुलिस ने बच्ची की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
SP ने तुरंत गठित की थी टीम
पुलिस के अनुसार, प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया। इसी गुस्से में आकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की बहन का कत्ल कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्ची की हत्या धारदार हथियार से काट कर की गई थी। गोड्डा SP नाथू सिंह मीणा ने टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान का आदेश दिया था।
पुलिस को इस तरह मिली जानकारी
पुलिस ने बताया कि 19 साल के आरोपी परमेश्वर मुर्मु का प्रेम प्रसंग एक लड़की के साथ था। हालांकि बाद में लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़के ने सब्जी काटने वाले धारदार हसुआ से प्रेमिका की छोटी बहन (4 वर्ष) की काट कर निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी। आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार और घटना के वक्त इस्तेमाल किया गया आरोपी का जूता भी बरामद कर लिया गया है।