कोल्ड ड्रिंक की दुकान में लगी भीषण आग, 4 लाख से अधिक का सामान जलकर राख

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Godda Fire Broke Out : गोड्डा जिले के भागलपुर मुख्य मार्ग मोतिया OP थाना क्षेत्र अंतर्गत खटनई चौक पर एक कोल्ड्रिंक की दुकान (Cold Drink Shop) में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

दुकान के मालिक भारती कित्ता निवासी प्रभु मंडल ने बताया की वह रोज की तरह रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह 4 बजे पता चला की दुकान में आग लगी है। जब दुकान आकर देखा तो सब जलकर राख हो गया था।

इस आगलगी में दो Firger , Cold Drink की बोतलें, Counter इत्यादि जल गया। लगभग 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कयास लगये जा रहे हैं की Short Circuit से आग लगी होगी।

Share This Article