जंगल में बोरी में बंद शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और कर शव को बोरे में बंद कर जंगल में फेंक दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Smriti Mishra
2 Min Read

Godda Body Found in Sack in Jungle:गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के महुआ बथान सुंदर डैम के पास शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव डैम से कुछ दूरी पर धानाबिंडी गांव के पास सुनसान जंगल में पड़ा था।

शव से उठ रही दुर्गंध के कारण राहगीरों का ध्यान उस ओर गया, जिसके बाद पूरे गांव में खबर फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

सूचना मिलते ही ललमटिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया है।

शव की पहचान अब तक नहीं हुई

थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव इतना सड़-गल चुका है कि यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतक महिला है या पुरुष। प्रारंभिक जांच में शव लगभग दस दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

हत्या की आशंका, जांच जारी

पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और कर शव को बोरे में बंद कर जंगल में फेंक दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article