गोड्डा: भागलपुर से गोड्डा आ रही हेमपुष्प आशीष स्टार (Hempushp Ashish Star) नामक बस पंजवारा में पलटी मार गई। हादसे (Accidents) में करीब 10 लोग घायल हो गए।
बता दें कि यह बस यात्रियों को लेकर गोड्डा की आ रही थी। इसी दौरान बस के सामने तेज रफ़्तार से एक ऑटो आ गई। जिसे बचाने के क्रम में बस पलट गई।
कितने यात्री घायल
घटना के वक्त बस में करीब 45 यात्री सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में आठ से दस यात्रियों को चोट आई है।
सभी घायलों को बाराहाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्राथमिक दर्ज कर ली है।