गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड के पथरिया गांव में रविवार को गौतम पंडित के पुत्र भास्कर पंडित (12) की जिउतिया पर्व का डलिया विसर्जित करने के दौरान पोखर में डूबने से मौत (Drowning Death) हो गई।
घर के पास लकड़जोरी पोखर में यह घटना उस समय घटी जब विसर्जित करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। पास में खड़ी एक बच्ची ने दौड़कर मृतक के दादा देवघर पंडित को इसकी सूचना दी।
डॉक्टर आर के पासवान ने उसे मृत घोषित कर दिया
सूचना मिलते ही दादा देवघर पंडित एवं आसपास के ग्रामीण लकड़जोरी पोखर गए और पोखर में प्रवेश कर ग्रामीणों ने भास्कर पंडित को पोखर से निकलकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आर के पासवान ने उसे मृत घोषित कर दिया।।
सूचना मिलते ही पथरगामा पुलिस मृतक के घर पहुंची, जहां घर वालों ने उसका पोस्टमार्टम नहीं करने की मांग की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर इस संबंध में आवेदन वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है।