गोड्डा के नगर थाना प्रभारी सस्पेंड, 4 ASI को किया गया इधर से उधर

ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार दास को ललमटिया थाना का प्रभारी बनाया गया है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गोड्डा : रविवार को संथाल परगाना रेंज के DIG सुदर्शन मंडल ने नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो को सस्पेंड (Upendra Mahato suspended) कर दिया। चोरी के एक मामले में लापरवाही बरतने के कारण यह एक्शन लिया गया है।

ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार दास (Pradeep Kumar Das) को ललमटिया थाना का प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस लाइन में अब तक तैनात पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार तिवारी को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है।

इन ASI का किया गया तबादला

चार सहायक अवर निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। ASI महावीर उरांव को पोड़ैयाहाट से महगामा थाना, एएसआई अखिलेश कुमार सिंह को बोआरीजोर से पोड़ैयाहाट थाना, ASI सुबोध कुमार को बोआरीजोर से मोतिया ओपी और महगामा थाना से बोआरीजोर (Boarijor) थाना भेजा गया है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब तय स्थान पर योगदान का निर्देश दिया गया है।

Share This Article