Godda Dead body : जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डहुपथार गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है।मृतक की पहचान द्रुपद गांव के गिरधारी यादव (Girdhari Yadav) के रूप में हुई है।
सूचना के बाद थाना एवं SDPO मौके पर पहुंच गए हैं। Police के अनुसार मामला हत्या कर शव को किसी अन्य जगह पर फेंकने का है। पुलिस ने शव को Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।