गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलड़िहा पहाड़ के नीचे एक युवक का शव (Dead Body) फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा (Godda) भेज दिया।
शाम से था लापता
मृतक की पहचान बाघमारा गांव निवासी धीरेन दास का पुत्र दिनेश दास (26) के तौर पर हुई है। वह एक दिन पहले शाम से लापता था।
दिनेश मजदूरी का काम करता था। इसके पांच वर्ष के बेटा और दो वर्ष की बेटी है। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।