गोड्डा: तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास एक पुल में कार्यरत जिले के महागामा निवासी 33 वर्षीय मिथुन यादव का शव स्थानीय विधायक के प्रयास से मंगलवार को महागामा लाया गया।
हटिया चौक निवासी मजदूर की मौत की खबर बीते शुक्रवार को उसके परिजनों को मिली थी।
परिजनों ने इसकी सूचना महागामा विधायिका दीपिका पांडे सिंह को दिया था।
इसके बाद उनके प्रयास से तमिलनाडु से शव को ट्रेन के माध्यम से रांची लाने के बाद एंबुलेंस के द्वारा महागामा पैतृक घर लाया गया।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि मिथुन यादव काम के लिए तमिलनाडु गया हुआ था।
सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी सहित कई लोग भी मौके पर आए। विधायक प्रतिनिधि विपीन बिहारी सिंह ने पीड़ित स्वजनों को तत्काल पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी।
मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। स्थानीय लोगों ने उनकी हालात देखकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।