Godda Beating an Old Woman: ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक वृद्धा की लाठी से पिटाई (Beating an old Woman with a Stick) की गई थी।
जिसके बाद उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वृद्धा फोटो देवी (90) की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई।
आरोपी पोता फरार
वृद्धा का पोता सोनू कुमार नशे में घर आकर अक्सर विवाद करता था। बीते शाम भी सोनू कुमार नशे की हालत में घर आया और किसी बात को लेकर दादी से गुस्सा हो गया।
आवेश में आकर उसने लाठी से दादी की पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में ठाकुरगंगटी CHC में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा (Sadar Hospital Godda) लाया गया। वहीं शराबी सोनू कुमार के खिलाफ पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।