आपसी विवाद में पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को पटक कर मार डाला

Central Desk
1 Min Read

Godda Family Dispute: गोड्डा (Godda ) हनवारा थाना क्षेत्र में एक पिता ने बुधवार की सुबह अपने ही मासूम बेटे (Innocent Son) को गुस्से में पटक डाला, जिससे उसकी तत्काल ही मौत हो गई। मामला थाना क्षेत्र केनरोत्तमपुर गांव का है।

घटना के संबंध में मासूम की मां नूतन देवी ने बताया कि उसका पति पंकज मंडल नरोत्तमपुर आया और उसे अपने साथ अपने घर शहजादपुर (Shahzadpur) ले जाना चाह रहा था।

पति शराब पीकर हमेशा उसके साथ मारपीट करता था इसलिए वह उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर वह गुस्से में आकर अपने ही मासूम बच्चे को सड़क पर पटक दिया और उसकी जान चली गई।

घटना के बाद वह भागने लगा फिर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

घटना की सूचना मिलते ही Hanwara Police दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित पिता पंकज मंडल को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article