गोड्डा: जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग मोहल्ले में बेटे को बचाने आये पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
मृतक का नाम श्याम रजक बताया गया है, जो अपने पुत्र को बचाने के लिए आलू गोदाम में गया था।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग आलु गोदाम में श्याम रजक के बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे।
सूचना मिलने पर उसे बचाने के लिए आये पिता के साथ युवकों ने बुरी तरह से मारपीट की जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही श्याम रजक की हालत गंभीर हो गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।