गोड्डा में 20 लाख नगद और गांजा बरामद, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Godda Ganja Smuggler: गोड्डा जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहरमा-पिरोजपुर बायपास रोड (Mehrama-Pirojpur Bypass Road) में शिव एक टाइल्स-मार्बल दुकान (Tiles-Marble Shop) में छापेमारी की गई, जहां 20 लख रुपए नगद तथा 5 किलो गांजा बरामद किया गया।

BDO सह CO अभिनव कुमार की उपस्थिति में की गई छापेमारी में 20 लख रुपए नगद तथा पांच किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ, गांजा बरामद किया गया है। मामले में पूछताछ के लिए तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार छापेमारी करने गई पुलिस के साथ Johnson Tiles Showroom के मालिक धर्मेंद्र शाह के पुत्र रामजतन शाह के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई।

Share This Article