Godda Men Suicide: थाना अंतर्गत मुख्य हटिया चौक स्थित Hotel Sky Blue के कमरा नंबर 406 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक की पहचान गोड्डा जिला के देवडांड थाना अंतर्गत ग्राम बाघमारा निवासी मधुसूदन कुमार मंडल पिता- संजय मंडल के रूप में हुई है।
कैसे हुई घटना?
होटल मैनेजर ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे युवक बैग लेकर पहुंचा और होटल में कमरा लेकर ठहरा। होटल के कर्मचारियों ने आधार कार्ड की प्रतिलिपि लेकर एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद युवक को कमरा नंबर 406 आवंटित कर दिया। अगली सुबह रूम सर्विस के लिए अटेंडेंट ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला।
बाद में जब दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने मास्टर चाभी की मदद से दरवाजा खोला। तो उन्हें कमरे में पंख से झूलते हुए युवक की लाश (Dead Body) मिली। जिसके बाद तुरंत घटना की सुचना पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस फ़िलहाल जांच कर रही है।