गोड्डा: ठाकुरगंगटी थाना अंतर्गत ग्राम चजोरा में एक पति ने ससुराल में हुए विवाद के बाद अपनी पांच माह गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या (Wife Murder) कर दी और फरार हो गया।
मृतका की मां खुशबू देवी ने बताया कि आठ माह पूर्व उनकी बेटी की शादी धीर राय उर्फ पुलिस राय, पिता संतलाल राय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित (Dowry Harassed) कर रहे थे। और मारपीट भी करते थे।
आरोपी पति गिरफ्तार
बेटी ने कई बार अपने माता-पिता को इन सभी घटनाओं के बारे में बताया था। घटना के दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस पर ससुराल वालों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर माता-पिता बेटी के ससुराल पहुंचे।
लेकिन तबतक सभी ससुराल वालें फरार हो चुके थे। जिसके बाद मृतका की मां ने ठाकुरगंगटी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी पति सुधीर राय उसके भाई उत्तम राय, पिता संतलाल राय और मां खाजो देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पति को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।