गोड्डा: देवदांड़ थाना क्षेत्र के परगोडीह गांव में पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर (Illegal Sand Laden Tractor) को जब्त कर लिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर ट्रैक्टर को मुक्त कराया और अपने साथ ले गए।
27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस की टीम बालू घाटों का निरीक्षण कर वापस लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जाते देख जवानों ने ट्रैक्टर को जब्त किया।
थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ग्रामीणों ने पुलिस बल को घेरकर पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। देवडांड पुलिस ने इस मामले में सात नामजद और बीस अज्ञात सहित कुल 27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया है। फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।