गोड्डा: कहते हैं प्यार करने वालों की मदद भगवान भी करते हैं, लेकिन यहां गोड्डा में कुछ इस तरह की ही घटना देखने को मिली जहां प्यार करने वाले एक तो हुए, दोनों ने साथ फेरे भी लिए लेकिन जिस दिन वो एक हुए उसी के दुसरे दिन प्रेमिका को प्रेमी छोड़ फरार हो गया।
गोड्डा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
यहां दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को देखते हुए बीते 17 सितंबर को ग्रामीणों ने प्रेमी प्रेमिका की शादी करा दी।
शादी बंधन में बंधने वाली रात को ही प्रेमी अपनी प्रेमिका को ससुराल में छोड़कर भाग निकला।
सुबह होने पर जब इसकी जानकारी प्रेमिका को हुई तो…
सुबह होने पर जब इसकी जानकारी प्रेमिका को हुई तो वह अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर पति के विरोध थाने में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
इधर, महिला थाने की ओर से प्रेमी को नोटिस भेजकर थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। बावजूद प्रेमी अबतक थाने नहीं पहुंचा है।
आरती कुमारी ने बताया कि बीते दो साल से महागामा के गुदिया गांव निवासी क्रांति सिंह का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 17 सितंबर की रात डलावर गांव में ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देखकर कर पंचायती बिठा दी।
जिसमें बगैर किसी दबाव के क्रांति ने शादी के लिए हामी भर दी। गांववालों की मौजूदगी और पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज के साथ हनुमान मंदिर में हम दोनों की शादी हुई।
शादी के बाद क्रांति बिना मुङो विदा कराए चकमा देकर भाग निकला।
आरती ने यह भी कहा है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन क्रांति ने उसके साथ जबरदस्ती भी करने की कोशिश की थी। हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए थे।