गोड्डा सड़क दुर्घटना में चार बच्चे घायल

News Aroma Media
2 Min Read

गोड्डा: जिले के मोहनपुर- ललमटिया रोड में छोटा सिमरा गांव के पास ईसीएल के एक कैंपर से चार बच्चों के घायल हो गए।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह 5 बजे से 9 बजे तक छोटा सिमरा के पास राजमहल ओसीपी जाने वाली सड़क पर पूरी तरह से जाम लगा दिया।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम बड़ा सिमरा स्थित डाक बंगला के पास हाट लगी में उक्त सभी चारों बच्चे गये थे।

लोगों ने बताया कि हाट से लौटने के क्रम में बड़ा सिमरा डाक बंगला के पास राजमहल परियोजना के अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी के बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दिया, जिससे चारों बालक घायल हो गए।

आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के सहायता से महागामा अस्पताल में भर्ती कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी घायल छोटा सिमरा गांव के रहने वाले हैं। घायलों में बेटाजी सोरेन (11), गणेश मरांडी (12), आकाश मरांडी (10), अजय मरांडी (11) हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कैंपर राजमहल परियोजना के आउटसोर्सिंग कंपनी में चलती है। चारों बच्चों का बेहतर इलाज का खर्च की मांग को लेकर बुधवार को सुबह छोटा सिमरा के पास सड़क पर जाम लगाया गया।

जाम की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता अनीता सोरेन, ललमटिया थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे एवं ईसीएल सिक्योरिटी विनोद टोपनो ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की।

ईसीएल प्रबंधन की ओर से घायल चारों वालों को का इलाज कराने की सहमति पर 9 बजे जाम को हटाया जा सका।

Share This Article