गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलडीहा के एक युवक पर गांव की ही एक किशोरी ने यौन शोषण और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित विकास मिस्त्री को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर किशोरी की मां ने थाने में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक आरोपित युवक विकास मिस्त्री नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया था।
साथ ही उसके माथे पर सिंदूर डालकर झांसे में लेते हुए उसके साथ लगातार किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था।
इसकी सूचना पीड़िता ने स्वजनों ने थाने को दी। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित विकास मिस्त्री को नाबालिग का यौन शोषण व उत्पीड़न के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।