झारखंड : अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने पीटकर किया था अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Central Desk
2 Min Read

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में गुरुवार को उग्र भीड़ ने अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी रिंचु सोरेन (38) के साथ मारपीट की थी, जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

आरोप है कि रिंचु ने दुष्कर्म की नीयत से गांव के ही एक छात्रा का अपहरण किया था, जिसे दो दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती की थी। बताया जाता है कि आरोपी ने छात्रा को बंधक बनाकर रोहड़ी नारायणपुर में छुपाकर रखा।

जानकारी के बाद परिजन व ग्रामीणों ने मिलकर छात्रा को मुक्त कराया एवं युवक को कोल्हुआ वापस लाया गया, जहां उग्र भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।

बोआरीजोर पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद भीड़ से युवक को निकाल मरणासन्न स्थिति में बोआरीजोर अस्पताल पहुंचाया था, जहां देर शाम उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद कोल्हुआ में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है और युवक की हत्या के मामले में एतवारी मरांडी की गिरफ्तारी की गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा का मेडिकल और युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आयी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले पर कुछ कहा जा सकेगा।

Share This Article