मैट्रिक के परीक्षार्थी ने रिजल्ट खराब होने के तनाव में खा लिया जहर, परीक्षा में…

Digital Desk
1 Min Read

Matric Student Commit Suicide : मैट्रिक (Matric) के एक परीक्षार्थी रिशु कुमार ने रिजल्ट (Result) खराब होने के तनाव में जहर (Poison) खाकर जान दे दी।

मामला गोड्डा (Godda) जिला के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी बाजार है।

बताया जाता है कि उसकी परीक्षा खराब हुई थी और इसके लिए घर में डांट भी पड़ी थी।

परीक्षा खराब होने को लेकर वह तनाव (Stress) में रहता था। उसके जहर खाने के बाद जब उसकी हालत खराब होने लगी, तो घरवाले उसे आनन फानन में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल छात्र की मां ने बताया की उनके बेटे की मैट्रिक की परीक्षा खराब चली गई था और कुछ दिन बाद रिजल्ट आने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी को लेकर हम उसको डांट लगाते थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि वो ऐसे घटना को अंजाम दे देगा। उसने तनाव में आकर जहर खा लिया।

Share This Article