गोड्डा में दर्दनाक घटना! नाबालिग लड़की ने घर में की खुदकुशी

News Update
1 Min Read
#image_title

Godda Suicide Case : झारखंड के गोड्डा जिले में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी गांव का है, जहां 17 वर्षीय पिंकी मरांडी ने साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

पिता की मौत के बाद वह अपनी मां के साथ मजदूरी कर घर चला रही थी। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

रात में उठाया आत्मघाती कदम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिंकी ने रात में सोने के दौरान यह आत्मघाती कदम उठाया। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो वे स्तब्ध रह गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया।

मौत की वजह अभी अज्ञात

ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत और सब-इंस्पेक्टर निर्मल कुमार मंडल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन भी इस मामले में कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।

Share This Article