गोड्डा: ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह मोड़ के पास स्थित एक दुकान में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
उसका शव रविवार को खून से लथपथ हालत में मिला। फिलहाल, वारदात की वजह का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान सोनेलाल सोरेन (18) के रूप में की है। घटना की सूचना मिलने पर ठाकुरगंगटी की पुलिस घटना स्थल पर पहुची।
पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। बताया गया है कि नवाडीह मोड़ पर सोनेलाल के परिजनों की खान-पान की दुकान है। वह बीती रात दुकान में अकेला सोया हुआ था।
उसके परिजनों ने रविवार सुबह उसे फोन किया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद परिजन दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सोनेलाल का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है।
किसी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही आरोपितों की तलाश कर रही है।