गोड्डा में डूबने से बच्चे की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के हनवारा के कुशवाहा पोखर में बुधवार को नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से  मोहम्मद शहजाद का आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद आजाद की मौत हो गई। मोहम्मद शहजाद हनवारा निवासी हैं।

घटना के संबंध में बच्चे के परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से बच्चा यह कहकर निकला कि कुशाहा पोखर में भैंस को नहाने के लिए ले जा रहा है।

इसके घर से निकलने के कुछ ही देर बाद शोरगुल होने लगा कि कोई बच्चा कुशाहा पोखर में डूब गया है।

जब वे लोग देखने के लिए वहां पहुंचे तो देखा कि पोखर के आसपास भैंस खडा है और वहां पर बच्चा मौजूद नहीं है।

फिर वहां पर स्नान कर रहे हैं बडे बुजुर्गो द्वारा पोखर से खोजकर बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया एवं आनन फानन में स्थानीय लोगों ने हनवारा थाना प्रभारी को घटना के बारे में जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद से ही बच्चे के परिजनों में मातम छाया हुआ।

Share This Article