खेत में पानी पटाने के लेकर बढ़ा विवाद, युवक की कर दी हत्या

बता दें कि खेत में पानी पटाने के लेकर हुआ था विवाद, तो धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: महगामा थाना अंतर्गत बनरचूहा ग्राम में एक छोटी सी बात पर विवाद (Controversy) इतना बढ़ गया की युवक की हत्या (Murder) कर दी गई।

बता दें कि खेत में पानी पटाने के लेकर हुआ था विवाद, तो धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई।

क्या है मामला?

बता दें कि दोपहर एक बजे सच्चिदानंद मिश्रा उर्फ सच्चन अपने खेत की जुताई करवा कर पानी पटा रहा था। इसी दौरान बगल के कन्हैया लाल झा, पिता मुन्ना झा से सच्चिदानंद का विवाद हो गया।

भुजाली से किया वार

जिसके बाद कन्हैया लाल झा ने धारदार भुजाली से सच्चिदानंद के गर्दन पर वार कर दिया। भुजाली के वार से सच्चिदानंद खेत में गिर गया।

युवक की हुई मौत

आस-पास के लोगों ने घायल को महगामा अस्पताल (Mahagama Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article