गाड़ी पर “असैनिक अभियंता सह भावी मुख्यमंत्री” लिखा बोर्ड लगानेवाले राजू प्रजापति पर FIR दर्ज

Central Desk
2 Min Read

Godda News: गाड़ी पर आपत्तिजनक बोर्ड (Offensive Board) लगाने के मामले में भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में अनुबंध पर कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत राजू कुमार प्रजापति के खिलाफ भवनाथपुर थाना (Bhavnathpur Police Station) में FIR दर्ज की गयी है।

यह FIR गढ़वा के उपायुक्त (DC) शेखर जमुआर के निर्देश पर भवनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने दर्ज करायी है।

“असैनिक अभियंता सह भावी मुख्यमंत्री” लिखा बोर्ड लगाया था गाड़ी पर

दरअसल, 29 मार्च को एक दैनिक समाचार पत्र में खबर छपी थी कि भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में अनुबंध पर कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत राजू कुमार प्रजापति ने अपने फोर ह्वीलर (JH-01 FL 4444) पर सामने की तरफ एक आपत्तिजनक बोर्ड लगा रखा है।

एक ओर कार पर ‘जिला प्रशासन, Ranchi on Government Duty’ लिखा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बोर्ड पर ‘असैनिक अभियंता सह भावी मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार, रांची’ लिखा हुआ है।

इस मामले को उपायुक्त (DC) ने गंभीरता से लिया और भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को राजू कुमार प्रजापति के खिलाफ अविलंब FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद 29 मार्च को ही भवनाथपुर BDO ने भवनाथपुर थाना में राजू कुमार प्रजापति के खिलाफ FIR (कांड संख्या- 46/24, दिनांक-29.03.2024) दर्ज करायी।

Share This Article