GODDA/गोड्डा: मेहरमा प्रखंड के सुढनी गांव से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने तीन माह बाद उत्तराखंड के देहरादून से ढूंढ निकाला है।
दोनों को मेहरमा थाना लाने के पश्चात रविवार को युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साथ ही युवती को मेडिकल जांच और 164 का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरनी गांव के राहुल उरांव का गांव के ही इंटर की छात्रा नेहा कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीते वर्ष 21 नवम्बर को दोनों घर से फरार हो गए। बाद में किसी मंदिर में शादी करने के पश्चात दोनों उत्तराखंड चले गए।
उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत दीपनगर थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी में युवक अपनी मां के पास रह रहा था।
युवक की मां बीते करीब चार-पांच वर्षों से देहरादून में ही रह रही है।
थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने बताया कि बीते 23 नवम्बर को नाबालिक छात्रा की मां ने मेहरमा थाना पुलिस को आवेदन सौंपकर गांव के ही राहुल उरांव के ऊपर पुत्री को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल को ढूंढ निकाला।