गोड्डा पुलिस ने रंगेहाथों युवक को साइबर क्राइम करते दबोचा

बता दें कि पुलिस ने तिलोलिया स्थित सोनू कुमार मंडल पिता छेदी मंडल के आवास पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन मोबाइल, पांच क्रेडिट कार्ड एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए

News Aroma Media
1 Min Read

Godda Police : मुफ्फसिल पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम तिलोलिया में लगातार साइबर क्राइम की घटना (Cyber Crime Incident) को अंजाम दे रहे युवक को गिरफ्तार किया।

बता दें कि पुलिस ने तिलोलिया स्थित सोनू कुमार मंडल पिता छेदी मंडल के आवास पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन मोबाइल, पांच क्रेडिट कार्ड एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए।

कैसे देता था घटना को अंजाम

आरोपी बीते एक वर्षों से साइबर ठगी के धंधा में शामिल था। वह फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाता के जरिए धंधा करता था। अनजान मोबाइल नंबर पर वह एक एप्लीकेशन मैसेज भेजता और जैसे ही उस एप्लीकेशन को मोबाइल धारक ऑन करते हैं तो एक OTP आता था।

उस OTP को वह अपने मोबाइल पर देख लेता है और फिर Patym के जरिए पैसे की निकासी कर लेता था। वह ऐसे कई लोगों को अपना शिकार बन चुका है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं।

Share This Article