गोड्डा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Central Desk
1 Min Read

Godda Railway Station : गोड्डा रेलवे स्टेशन (Godda Railway Station) के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक की पहचान पास के ही गांव रामनगर निवासी नरेश यादव के रूप में हुई है।

मामले के संबंध में पत्नी गीता देवी ने बताया कि उसके पति Naresh Yadav Station के रास्ते में पान गुमटी चलाते थे। अहले सुबह दुकान खोलने की बात कहकर वह घर से निकले थे।

वह Station के पास कैसे पहुंचे और दुर्घटना कैसे हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्हें पहले लकवा मार दिया था। काफी इलाज के बाद वो ठीक हुए थे। हालांकि उन्हें चलने में भी दिक्कत होती थी।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article