गोड्डा से पटना के बीच चलेगी गोड्डा-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरुआत

News Aroma Media
3 Min Read

गोड्डा: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा से बिहार की राजधानी Patna के लिए गोड्डा-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन (Godda-Rajendra Nagar Special Train) शुरू हो रही है। यह ट्रेन गोड्डा से पटना के राजेंद्रनगर स्टेशन के बीच चलेगी।

इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। टिकट की बुकिंग रविवार (4 दिसंबर 2022) से शुरू हो रही है। गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने यह जानकारी दी है।

डॉ निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) ने कहा है कि 10 दिसंबर से पटना के लिए 03409 गोड्डा-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन को वह विधायक अमित मंडल के साथ हरी झंडी दिखायेंगे।

साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित यात्रा की सूचना बाद में दी जायेगी

दुबे ने ट्वीट करके ट्रेन का शेड्यूल भी बता दिया है। उन्होंने कहा है कि गोड्डा और राजेंद्र नगर के बीच एक नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जायेगी. शनिवार (10 दिसंबर) को दोपहर एक बजे यह ट्रेन गोड्डा से रवाना होगी।

डॉ निशिकांत दुबे ने बताया है कि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित यात्रा की सूचना बाद में दी जायेगी। उन्होंने बताया है कि ट्रेन दिन में एक बजे गोड्डा से रवाना होगी.

- Advertisement -
sikkim-ad

रात के 10 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी। गोड्डा और राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) के बीच यह ट्रेन पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, बाराहाट, भागलपुर, जमालपुर और किऊल में रुकेगी।

नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल बाद गोड्डा को रेल लाइन दिया

इतना ही नहीं, यह ट्रेन मंदार हिल, धौनी, सुल्तानगंज, बरिआरपुर, अभयपुर, हाथीदह एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।

इस ट्रेन में एक बोगी एसी फर्स्ट क्लास, सेकेंड एसी क्लास की दो बोगियां, थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास की एक, एसी 3 टीयर की 6 बोगियां होंगी.

इसके अलावा स्लीपर क्लास के 6 डिब्बे, सेकेंड क्लास (LSL) के 3, LSLRD का एक एवं एक पावर कार समेत कुल 21 डिब्बे ट्रेन में होंगे।

डॉ दुबे ने ट्विटर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का आभार जताया है, तो विधायक अमित मंडल को बधाई दी है। दुबे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल बाद गोड्डा को रेल लाइन दिया। अब 10 दिसंबर से पटना की ट्रेन शुरू होने जा रही है।

Share This Article