गोड्डा: महागामा में जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया के 9वीं के छात्र अमन कुमार की मौत (Student Aman Kumar Death) स्कूल के ही दो छात्रों की पिटाई से हुई थी।
31 दिसंबर 2022 को कक्षा 9 वीं के छात्र अमन कुमार (उम्र 16 वर्ष) की मौत स्कूल (School) में हो गई थी। इस मामले में गठित SIT ने यह खुलासा किया है।
आरोपी छात्रों ने किया जुर्म कबूल
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उस दिन स्कूल में एक कार्यक्रम था कार्यक्रम के बाद अमन कुमार ने शराब पी कर हॉस्टल (Hostel) के पीछे हंगामा करना शुरू कर दिया।
मना करने पर नहीं माना फिर आरोपी छात्रों ने उस पर ठंडा पानी डाल दिया। इस पर भी उसने बात नहीं मानी तो पानी के जार से भी उसकी पिटाई की।
इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद अमन के पिता सुभाष यादव को उसकी मौत की सूचना मिली तो परिजन स्कूल पहूंचे।
महागामा थाना में पिता ने FIR दर्ज कराई। इसके बाद SDPO महागामा की निगरानी में एक SIT टीम का गठन किया गया था।
दो छात्रों को हिरासत में लिया गया
जिसको त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड के उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। SIT टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर काण्ड का उद्भेदन कर लिया गया और दो छात्रों को हिरासत में लिया गया।
दोनों छात्रों के द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान (Confession Statement) में घटनाक्रम की जानकारी दी गई।