गोड्डा: गोड्डा पुलिस ने बिहार से ब्राउन शुगर की खेप लाकर झारखंड में सप्लाई करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि यह लोग बिहार के पटना से माल खरीदकर जसीडीह के रास्ते गोड्डा आ रहे थे। पुलिस ने इनकी धर-पकड़ के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टीम तैनात की थी।
पुलिस की टीम ने जसीडीह से आने वाली बस को रोककर जांच की। इसमें पता चला कि छह लोगों का गिरोह ब्राउन शुगर की खरीद करने बिहार गया था।
इसमें सुमित कुमार झा, विशाल कुमार यादव, गुंजन कुमार मंडल, कुंदन कुमार मंडल, नीशु खान तथा बादल कुमार शाह शामिल थे।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह पहले ही बिहार के अपराधियों से लूट का शिकार हो चुके हैं।
ब्राउन शुगर की तस्करी करने के दौरान बिहार के अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पुलिस का भय दिखाकर सारा माल ले लिया। किसी तरह वह 10 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर आ रहे थे।
तलाशी के दौरान वह पकड़ा गया। इनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है।आरोपितों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह मोटी कमाई की लालच में यह धंधा कर रहे थे।
बिहार से ब्राउन शुगर उन्हें कम कीमत पर मिल रही थी। इसे वह झारखंड के गोड्डा लाकर महंगी कीमतों पर बेचते थे। इस बार भी इसी योजना के तहत वह माल लाने के लिए गए हुए थे।