गोड्डा : जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरडीहा गांव में एक युवती ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार मंटू शाह पत्नी के साथ काम करने घर से बाहर गया था। इस बीच उसकी 20 वर्षीय बेटी ने गले में फंदा डालकर जान दे दी।
दम्पत्ति जब घर लौटे तो बेटी को फंदे से लटकते देखा और इसकी जानकारी पड़ोस के लोगों को दिया।
सूचना पर ठाकुर गंगटी थाना प्रभारी फुलेश्वर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है।