गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के भटौंधा गांव के पास पुराने पत्थर खदान में 24 घंटे पूर्व डूबे व्यक्ति के शव को निकालने में एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिली।
एनडीआरएफ की टीम कल शाम में ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी लेकिन रात हो जाने के कारण गुरुवार की सुबह शव की खोज शुरू की गई और महज दो घंटे की तलाशी के बाद शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया।
शव के बाहर निकलते ही गांव के लोगों का हुजूम जुट गया। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि फुलाय हांसदा को मिर्गी का दौरा पड़ता था।
बुधवार की सुबह खदान के किनारे बैठकर चूहा मारते हुए लोगों को देख रहा था। एकाएक वो उठा तो गिर पड़ा और ढलान होने के कारण व खदान के पानी में जा गिरा, जिससे वह डूब कर नीचे चला गया था।
घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने पूरा मामला देखा था पर शव को निकालने में देरी हो गई, जिससे उसकी जान बचाई नहीं जा सकी।