गोड्डा से देवघर वाया सरैयाहाट नई रेल लाइन पर जल्द चलेंगी ट्रेनें, निशिकांत दुबे ने…

दुबे ने कहा कि हंसडीहा-दुमका सड़क मार्ग पर ऊपरी पुल बनाने का काम जारी है। इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद ट्रेन क्रॉसिंग में यात्री वाहनों को नहीं रोका जाएगा

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा : सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) का दावा है कि गोड्डा से देवघर वाया सरैयाहाट नई रेल लाइन  पर जल्द ही नई ट्रेनें (New Train) चलने लगेंगी। हंसडीहा से देवघर लाइन बिछाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है।

हंसडीहा दुमका सड़क मार्ग पर ऊपरी पुल बनाने का काम जारी

दुबे ने कहा कि हंसडीहा-दुमका सड़क मार्ग पर ऊपरी पुल बनाने का काम जारी है। इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद ट्रेन क्रॉसिंग (Train Crossing) में यात्री वाहनों को नहीं रोका जाएगा, बल्कि सभी वाहन ऊपरी पुल से निकल जाएंगे।

हंसडीहा लाइन चालू हो जाने के बाद गोड्डा रेल लाइन का सीधा कनेक्शन मेन लाइन से हो जाएगा। सांसद का कहना है कि हंसडीहा देवघर नवनिर्मित रेल लाइन (Newly Constructed Railway Line) का उद्घाटन PM के हाथों किया जाना है। त्योहार के बाद संभवत अगले महीने कोई भी डेट फाइनल होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply