Godda-Gomtinagar Weekly Express Train: गोड्डा-गोमतीनगर (Godda-Gomtinagar) साप्ताहिक Express Train 15089/15090 को सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल, मालदा डिवीजन के DRM विकास चौबे ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन को गोड्डा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से दिन के 0210 बजे Gomtinagar के लिए रवाना किया गया। इस ट्रेन का नियमित परिचालन एक मार्च से गोमतीनगर से और गोड्डा से दो मार्च से होगा।
गोड्डा स्टेशन से यह ट्रेन हर शनिवार 0210 बजे दिन में खुलकर दूसरे दिन 0730 बजे सुबह Gomtinagar पहुंचेगी। वहीं हर शुक्रवार को यह ट्रेन गोमतीनगर से शाम में 0335 बजे खुलकर दूसरे दिन 1110 बजे सुबह गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 22 कोच हैं।
गोड्डा से खुलकर यह ट्रेन हंसडीहा, मंदार हिल, बाराहाट, भागलपुर, Sultanganj, मुंगेर, बेगूसराय,होते हुए दूसरे दिन 7.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।